दिग्गज निवेशक विजय केडिया के एक बयान के बाद यह सवाल फिर से सुर्खियों में आ गया है की क्या SME IPOs में धांधली हो रही है?

विजय केडिया ने कहा कि उनके हिसाब से 10 में से 9 अर्थात करीब 90% SME IPOs में ज़बरदस्त धांधली हो रही है और उनमें गड़बड़ी की जा रही है।

10 में से 9 SME IPO को मैनिप्युलेट किया जा रहा है या तो इसे मर्चेंट बैंकर मैनिप्युलेट कर रहे हैं।

यह ना करके फिर प्रमोटर, मालिक या निवेशकों की ओर से इसे किसी न किसी रूप में मैनिप्युलेट करते हैं।

यह मैनिप्युलेशन सिर्फ SME सेगमेंट में ही नहीं, बल्कि मेन बोर्ड के कुछ IPOs में भी यह देखने को मिल रहा है।

विजय केडिया ने यह बात एक इंटरव्यू में कही है व पहली बार SME IPOs के अंदर हो रही गेम पर किसी ने इस तरह खुलकर बात की है।

पिछले कुछ समय से SME IPO का क्रेज काफी बढ़ा है, इस साल तो SME IPO ने पैसे जुटाने के मामले में रिकॉर्ड तोड़ दिया।

क्रेज की वजह ये है कि पहले ही दिन ये IPO निवेशकों के पैसे डबल, ट्रिपल, चार गुना, यहां तक कि पांच गुना तक बढ़ा दे रहे थे।

पिछले साल 182 SME IPOs ने ₹4,686 करोड़ जुटाए थे, यहां तक कि BSE SME IPO इंडेक्स भी इस साल की शुरुआत से 134% तक बढ़ चुका है। 

इतने प्रतिशत की वृद्धि के बाद भी इसी अवधि में सेंसेक्स केवल 14% ही बढ़ा है इसलिए सभी निवेशकों को लग रहा है की SME IPOs में धांधली हो रही है।

जानिए उन ऐसे यूट्यूबर्स के बारे में जिन्होंने कुछ ही समय मे अपने 1 मिलियन सब्सक्राइबर्स बना लिए