अभी तक आपका ख्याल Smart Watch रखा करती थी, पर अब आपका खयाल रखने आ गई है एक "Ring"।
जी हाँ सही सुना आपने, सैमसंग ने अपनी पहली स्मार्ट रिंग लॉन्च की है। इस सैमसंग गैलक्सी रिंग में बहुत सारे फीचर्स हैं।
चुनिंदा मार्केट में यह रिंग 10 जुलाई से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और इसकी बिक्री 24 जुलाई से स्टार्ट होगी।
यह रिंग 3 कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं Titanium Black, Titanium Silver और Titanium Gold
सैमसंग ने इस रिंग को 9 अलग-अलग साइज में 5 से 13 नंबर तक उतारा है और इसका वजन 2.3 से लेकर 3 ग्राम तक है।
यह रिंग PPG सेंसर से लैस है जो यूजर्स को उनकी हार्टबीट की इररेगुलर रिदम को डिटेक्ट करने में मदद करती है औरइसमें 8MB मेमोरी दी गई है
यह रिंग PPG सेंसर से लैस है जो यूजर्स को उनकी हार्टबीट की इररेगुलर रिदम को डिटेक्ट करने में मदद करती है औरइसमें 8MB मेमोरी दी गई है
चार्जिंग केस में 361mAh की बैटरी दी गई है जो कि सिंगल चार्ज में 7 दिनों तक चल सकती है। वहीं सिर्फ 30 मिनट की चार्जिंग में बैटरी 0 से 40 प्रतिशत तक हो जाती है।
रिंग में IP68 रेटिंग दी गई है जो इसे पानी औरपसीने से बचाती है। यूजर्स गैलेक्सी स्मार्टफोन पर फाइन्ड माय रिंग के जरिए Ring की लोकेशन चेक कर सकते हैं।
Samsung Health ऐप के जरिए हार्ट रेट के बारे में तुरंत सूचना मिलती है। यह स्किन टेंप्रेचर मॉनिटरिंग द्वारा Menstrual Cycle को ट्रैक कर सकता है।
Samsung Health ऐप के जरिए हार्ट रेट के बारे में तुरंत सूचना मिलती है। यह स्किन टेंप्रेचर मॉनिटरिंग द्वारा Menstrual Cycle को ट्रैक कर सकता है।
Ring को Android 11.0 या कम से कम 1.5GB स्टोरेज वाले Samsung Galaxy स्मार्टफोन के साथ पेयर किया जाता है और इसकी कीमत$399 (लगभग 34,000) रुपये है।