नानी की मोस्ट अवेटेड फिल्म सारिपोधा सनिवारम् रिलीज हो गई है। इसका प्रीमियर पहले ही अमेरिका में हो चुका है और भारत में ये 29 अगस्त को रिलीज हुई है।

 विवेक अथरेया ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है, इस फिल्म में नानी, एसजे सूर्या और प्रियंका अरुल मोहन मुख्य भूमिका में हैं।

नानी ने अपनी फिल्म का प्रीमियर देखने के बाद ट्विटर पर पोस्ट किया मेरा शो पूरा हो गया,  हमारा शो कल से शुरू होगा।

 नानी की फिल्म सारिपोधा सनिवारम् दर्शकों को खूब पसंद आ रही है और इसे पॉजिटिव रिएक्शन भी मिल रहे हैं।

इस फिल्म का रनिंग टाइम 170 मिनट है और इसका बजट 90 करोड़ रूपये का है।

यह फिल्म DVV इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी है और इसके OTT राइट्स नेटफ्लिक्स के पास हैं जहाँ आप इसे हिंदी में देख सकते हैं।

इस फिल्म में नानी सूर्या के किरदार में हैं, जो अपने गुस्से पर कंट्रोल नहीं कर पाता है पर वह अपनी मां से मरने से पहले वादा करता है कि वो अपने गुस्से पर कंट्रोल रखेगा।

लेकिन वह यह भी कहता है की शनिवार के दिन वह अन्याय के शिकार लोगों को न्याय दिलाएगा।

यह फिल्म एक्शन और ड्रामा से भरपूर है, इस फिल्म को देखकर दर्शकों के सोशल मीडिया पर रिएक्शन भी आ रहे हैं।

 कोई इसे एंटरटेनिंग और साफ सुथरी फिल्म बता रहा है तो कोई कह रहा है की नानी की एक्टिंग की बराबरी कोई नहीं कर सकता।

जानिए उन लोगों के बारें में जो इतने कम समय में पहुंचे 1 मिलियन सब्सक्राइबर्स तक