सांप ऐसा जीव है जिससे हर कोई डरता है और अगर सांप घर में घुस जाये तो पूछो ही मत इसलिए हम सांपों को घर से दूर रखने के लिए कुछ ना कुछ उपाय ढूंढते रहते हैं

ऐसा ही एक वृक्ष है जिससे सांप दूर भागते हैं वो है गरुड का वृक्ष। यह वृक्ष मध्यप्रदेश, गुजरात,  तमिलनाडु इत्यादि राज्यों में पहाड़ी इलाकों के घने जंगलों में कहीं-कहीं पाया जाता है।

यह एक दुर्लभ वृक्ष है और यह बहुत ही कम स्थानों पर पाया जाता है। इसकी उत्पत्ति लगभग ३ अरब वर्ष पहले बताई जाती है इसलिए यह पृथ्वी पर उत्पन्न सबसे प्राचीन वृक्षों में से एक है।

आज भी ग्रामीणांचल में गरुड़ की फलियों को मुख्य द्वार में बाँधा जाता है जिससे किसी प्रकार का सांप घर में प्रवेश ना कर सके।

आज भी देश के जंगलों में रहने वाल जनजाति इसका उपयोग करती है। छत्तीसगढ़, झारखण्ड आदि राज्यों के आदिवासी लोग इस जड़ी का आज भी सर्पों से रक्षा के लिए उपयोग करते हैं।

गरुड़ के इस फल में विशेष प्रकार कि सुगंध होती है जिससे साँप दूर भागते हैं। इस फली के वास्तु और ज्योतिष चमत्कार भी बताये गए हैं।

कहा जाता है की गरुड की फली को पीड़ित व्यक्ति के शयनकक्ष में रखना परम हितकर होता है इसके प्रभाव से कालसर्प दोष का धीरे-धीरे शमन होता है।

गरुड़ वृक्ष की एक फली पर कंकु-अक्षत का टीका लगाकर तिजोरी के पास रखने से या तिजोरी में रखने से धन की वृद्धि होती है।

इसकी फली में एक अद्भुत विशेषता भी होती है कि ये सदैव पानी की धार के विपरीत दिशा में चलती है। यदि इसके ऊपर पानी गिराया जाये तो ये उसकी धार के साथ-साथ ऊपर आ जाती है।

कैटरीना कैफ की आने वाली मूवीज जिसका दर्शक कर रहे तहेदिल से इंतज़ार। वरुण धवन के साथ ABCD 3 में भी नजर आएंगी।