इस साल ही मच अवेटेड हॉरर कॉमेडी फिल्म "स्त्री 2" को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज बना हुआ है।

 स्त्री 2 वैसे तो 15 अगस्त को रिलीज़ होने वाली है लेकीन इस फिल्म ने आने से पहले ही फैंस पर अपना जादू चल दिया हैं।

 इस फिल्म के पहले गाने ने तो सबको हाइप कर ही दिया था जिसके बाद अब इसके नए गाने को लेकर एक अलग ही हाइप देखने को मिल रहा हैं।

मेकर्स ने 1 अगस्त को स्त्री 2 के नए गाने का टीजर जारी कर दिया है, जिसका नाम "आई नहीं" है

स्त्री 2 के पहले के गाने “आज की रात” ने सभी को अपना दीवाना बना लिया था जिसके बाद अब इस गाने की ही चर्चा हो रही है।   

 “आई नहीं" गाने को भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने गाया है जिसमें उनकी आवाज ने इस गाने में जान डाल दी हैं।

टीजर में श्रद्धा कपूर बेहद खूबसूरत लहंगे व राजकुमार राव उनके साथ स्टेप्स मैच्ड करते हुए दिख रहें है।

यह गाना साल का सबसे बेहतरीन गाना होने वाला है क्योंकि गाने की आवाज से लेकर गाने की बीट तक  बहुत ही कमाल की है, जिसे सुन कोई भी झूम उठेगा।

 इस टीज़र की जानकारी देते हुए और टीज़र जारी करते हुए अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने अपने सोशल मीडिया पर इस गाने को शेयर किया हैं।

गाने को शेयर करने के साथ ही श्रद्धा ने कैप्शन में लिखा की "कसम खा कर भी वो तो आई नहीं, बट आप रेडी रहो...गाना आज ही रिलीज होगा।"

Marvel Cinematic Universe की 34वी फिल्म 

Marvel Cinematic Universe की 34वी फिल्म