सिद्धांत चतुर्वेदी हो सकते हैं बॉलीवुड के अगले एंग्री-यंग मैन क्योंकी उनकी थ्रीलर-एक्शन फिल्म का ट्रैलर जारी हो चुका है।

सिद्धांत की पिछली फिल्म ‘गहराइयां’ मे उनकी इमेज चॉकलेटी है लेकिन अब वो एक जबरदस्त एक्शन से भरपूर फिल्म लेकर आ रहे हैं जिसका नाम ‘युध्रा’ है।

एक्सेल एंटरटेनमेंट ने आकर्षक पोस्टरों से प्रशंसकों को थ्रिल करने के बाद ‘युध्रा’ के ट्रेलर को रिलीज कर दिया है जिसे देखकर प्रसंशकों के खुशी का ठिकाना नहीं है।

फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी, मालविका मोहन और राघव जुयाल, लीड रोल में नज़र आएंगे।

 युध्रा का ये ट्रेलर एक रोमांचक एक्शन ड्रामा का वादा करता है, जिसमें स्टाइलिश एक्शन सीक्वेंस और ड्रामा है।

ट्रेलर में सिद्धांत को एकदम हाई-ऑक्टेन अवतार में दिखाया गया है व ट्रेलर में कई इंटीमेट सीन्स भी देखने को मिलेंगे जो निश्चित रूप से दर्शकों को काफी पसंद आने वाले हैं।

फिल्म का निर्माण प्रसिद्ध रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने किया है जिन्हें ब्लॉकबस्टर हिट देने के लिए जाना जाता है।

एक्सेल एंटरटेनमेंट के फाउंडर रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने लगातार लक्ष्य, डॉन, फुकरे सीरीज, गली बॉय और हिट शो मिर्जापुर जैसी पॉपुलर फिल्मों को प्रोड्यूस किया है।

 यह फिल्म चर्चा का विषय इसलिए होगी क्योंकी सिद्धांत कभी न देखे गए अवतार में नजर आए हैं, तथा वे खुद की तुलना महाभारत के अर्जुन से करते दिख रहे हैं।

फिल्म में रोमांस और एक्शन का मिक्सचर दिखाया गया है, इसका बैकग्राउंड म्यूजिक भी बहुत दमदार है तथा यह फिल्म 20 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

जानिए कौन है इस फिल्म में मुख्य किरदार और फिल्म का कैसा है रिव्यू।