West Indies vs New Zealand: ICC T20 World Cup 2024 का 26वाँ मैच Group C के West Indies vs New Zealand के बीच हुआ। यह मैच 13 जून 2024, गुरुवार को सुबह 6:00 AM भारतीय समयानुसार था। यह मैच ब्रायन लारा स्टेडियम, तरौबा, त्रिनिदाद में खेला गया। इस मैच के अंपायर अहसान रज़ा, एलेक्स व्हार्फ है। थर्ड अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ और मैच रेफरी डेविड बून है।
West Indies vs New Zealand मैच का क्या रहा परिणाम?
इस West Indies vs New Zealand मैच में New Zealand ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और West Indies टीम को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। West Indies ने 20 ओवरो में 9 विकेट खो कर 149 रन बनाए जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी New Zealand की टीम 20 ओवेरों में 9 विकेट में 136 रन बनाए और इस मैच को West Indies ने 13 रनों से जीत लिया।
West Indies की टीम- ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोस्टन चेज़, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शेरफेन रदरफोर्ड, आंद्रे रसेल, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, गुडाकेश मोती।
New Zealand की टीम- फिन एलन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।
West Indies vs New Zealand मैच में कौन रहा प्लेयर ऑफ दी मैच?
इस West Indies vs New Zealand मैच के प्लेयर ऑफ दी मैच चुने गए वेस्ट इंडीज के शेरफेन रदरफोर्ड ने 39 बॉल 68 रन बनाकर 2 चौकें और 6 छक्कें मारें। वहीं अल्जारी जोसेफ ने 4 ओवर में 19 रन देकर 4 विकेट झटके।
इस मैच के दौरान न्यूज़ीलैंड की ओर से ग्लेन फिलिप्स ने 33 बॉल पर 40 रन बानकर 3 चौकें और 2 छक्कें लगाकर न्यूज़ीलैंड की उम्मीद कुछ समय के लिए बढ़ा दि थी। वहीं ट्रेंट बोल्ट ने 4 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट लिया।