Yuvraj Singh Delhi HC: वर्ल्ड चैम्पीयन युवराज सिंह को क्यों किया बिल्डर ने परेशान?

Yuvraj Singh Delhi HC
Yuvraj Singh Delhi HC, image via: Social Media

Yuvraj Singh Delhi HC: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने दिल्ली हाईकोर्ट में एक बिल्डर के खिलाफ याचिका दायर की है। यह याचिका युवराज सिंह के फ्लैट और बिल्डर से जुड़े कुछ विवाद से है। युवराज सिंह ने कंपनी के साथ उनके द्वारा बुक किए गए फ्लैट की डिलीवरी में देरी का आरोप लगाया है। साथ ही उनके ब्रांड वैल्यू का गलत इस्तेमाल करने का भी आरोप है।

युवराज की याचिका में क्या है?

युवराज की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने मंगलवार को रियल एस्टेट कंपनी को नोटिस जारी किया था। जिसमें उनके बीच विवादों को तय करने के लिए मध्यस्थ की नियुक्ति की मांग की गई थी। युवराज का आरोप है कि डेवलपर ने उनके ब्रांड मूल्य का दुरुपयोग किया है। दोनों के बीच हुए समझौते का उल्लंघन हुआ है।

अगली सुनवाई 5 अगस्त को: Yuvraj Singh Delhi HC

युवराज की याचिका की सुनवाई करते हुए, जस्टिस सी हरि शंकर ने ब्रिलियंट एटोइल प्राइवेट लिमिटेड से जवाब मांग है और पूर्व क्रिकेटर युवराज व्यक्तित्व अधिकारों के उल्लंघन और फ्लैट की डिलिवरी में देरी के आरोप लगाए हैं। दिल्ली हाई कोर्ट ने इस केस की अगली सुनवाई 5 अगस्त को तय की गई है।

यह भी देखें:- 800 छात्र से ज्यादा HIV संक्रमित 47 छात्र की मौत, HIV संक्रमित होने का कारण भी दर्दनाक

क्वालिटी के साथ समझौता

दरअसल Yuvraj Singh Delhi HC केस में 2021 में युवराज ने दिल्ली के हौज खास में ब्रिलियंट एटोइल प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक फ्लैट आरक्षित किया था। उनको उस समय फ्लैट की कीमत लगभग 14.10 करोड़ रुपये बताई गई थी, जब नवंबर, 2023 में फ्लैट मिला तो उन्होंने संपत्ति का निरीक्षण किया तो वह ऐसा नहीं था, उसमें क्वालिटी के साथ समझौता किया गया था। 

युवराज ने मुआवजा मांगा: Yuvraj Singh Delhi HC

युवराज ने आगे बताया की बिल्डर ने क्वालिटी समझौता किया और फर्निशिंग, फ्लैट की फिटिंग, लाइट और फिनिशिंग की क्वालिटी को कम कर दिया था। इसी कारण फ्लैट देने में देरी की और खराब क्वालिटी का सामान इस्तेमाल करने के लिए मुआवजा मांगा है।

MOU की शर्तों का उल्लंघन

Yuvraj Singh Delhi HC केस में निजी अधिकारों के हनन को लेकर युवराज ने ये आरोप लगाया है की उनकी ब्रैंड वैल्यू का गलत इस्तेमाल किया है और बिल्डर ने MOU की शर्तों का उल्लंघन किया है। MOU के अनुसार नवंबर 2023 के बाद परियोजना को बढ़ावा देने के लिए युवराज के व्यक्तित्व का उपयोग नहीं किया जा सकता था। लेकीन बिल्डर ने MOU के समाप्ति के बाद भी बिलबोर्ड, प्रोजेक्ट साइट, सोशल मीडिया पोस्ट, आर्टिकल आदि पर उनकी फोटो का इस्तेमाल किया था।

यह भी देखें:- Most Awaited Movies Releasing on 15 August: पुष्पा 2 की जगह ये 5 धमाकेदार फिल्में हो रही हैं रिलीज

poranika image
Poranika Singh

Scroll to Top